झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अभ्रख माफियाओं पर वन विभाग सख्त, डीएफओ ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत - गिरिडीह में अभ्रक माफिया

अभ्रख माफियाओं के खिलाफ डीसी-एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. इस बीच गिरिडीह के डीएफओ ने भी कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. डीएफओ ने साफ कहा है कि वन भूमि पर खनन के साथ-साथ परिवहन नहीं होने दिया जाएगा.

Forest department strict on asbestos mafias
डीएफओ प्रवेश अग्रवाल

By

Published : Mar 17, 2021, 3:52 PM IST

गिरिडीहः जिले के तिसरी में अभ्रख के अवैध खनन के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद कार्रवाई शुरू की गई है. इस मामले में अवैध खनन के मुख्य आरोपियों में से एक को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. इस बीच वन विभाग ने भी कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है. खनन हादसे को लेकर विभाग ने एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने गिरिडीह के डीएफओ प्रवेश अग्रवाल से बात की. डीएफओ ने बताया कि वन भूमि से अवैध खनन व परिवहन गंभीर अपराध है. इस बार तिसरी में हुए हादसे को काफी गंभीरता से लिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सदन में प्रवेश करते समय कोविड-19 के प्रकोप को लेकर कई जनप्रतिनिधि दिखे बेपरवाह, कई दिखे सजग

गैरजमानती धारा में हुआ मुकदमा

डीएफओ ने बताया कि खनन हादसे में दो लोगों की मौत के बाद जो प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनमें कारू वर्णवाल, पिंटू वर्णवाल, शैलेंद्र प्रसाद, मुन्ना मोदी और कामेश्वर भारती को नामजद किया गया है. इनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 ( बिहार संशोधन 1989) की धारा 33, झारखंड वनोपज ( अभिवहन का विनियमन) नियमावली 2020 की धारा लगायी गयी है. यह सभी गैरजमानती धारा है. डीएफओ ने कहा कि इसके अलावा सभी अधिकारियों को साफ कहा गया है कि जहां भी अवैध खनन व परिवहन हो तो कार्रवाई भी होनी चाहिए.

ईडी को लिखेगा विभाग

डीएफओ ने बताया कि वन भूमि से खनन करके अभ्रख और पत्थर माफियाओं ने जो संपत्ति बनाई है उसका आकलन करने और कार्रवाई के लिए परिवर्तन निदेशालय को भी लिखा जाएगा. साथ ही कहा कि इसके अलावा अवैध खदानों में डोजरिंग भी बढ़ाई जायेगी.

ये भी पढ़ें-भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत, दिल्ली में बरामद हुआ शव

क्या है मामला

2 मार्च को तिसरी प्रखंड अंतर्गत मनसाडीह पंचायत के सक्सेकिया जंगल के पास रखवा माइका खदान में अवैध तौर पर अभ्रख निकालने के क्रम में हादसा हो गया था. इस खदान में हुए धंसान में दो युवक सतीश कुमार और रंजीत राय लगभग 500 फीट नीचे ही दब गए थे. इनकी लाश भी निकाली जा सकी थी. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी अमित रेणू ने सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे. दोनों अधिकारियों के निर्देश पर तीन एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में एक आरोपी कारू वर्णवाल को लोकाय नयनपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है लेकिन बाकी चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details