झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यूपी के खरीदार को बेची जा रही थी झारखंड की बिटिया, पुलिस ने सगे मामा-मामी समेत पांच लोगों को किया गिरफ्तार

झारखंड में अक्सर मानव तस्करी का मामला सामने आता रहता है. इस बार भी एक मामला गिरिडीह के डुमरी में प्रकाश में आया है. यहां पर एक नाबालिग का सौदा यूपी के दलालों के पास तय कर दिया गया था, पुलिस को जानकारी मिल गयी और पांच लोग पकड़े गए.

Five people arrested in human trafficking case in giridh
नाबालिग का सौदा

By

Published : Jan 23, 2020, 11:24 PM IST

डुमरी, गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के चेगरो में गुरूवार को ह्यूमन ट्रैफिंकिग का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बच्ची को चाईल्ड हेल्प लाइन गिरिडीह भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

डुमरी थाना में यह मामला थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के स्वलिखित बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे चेगरो निवासी एक बालक रोते हुए डुमरी थाना पहुंचा. उसने थाना प्रभारी उपेंद्र राय को बताया कि उसके मामा-मामी उसकी नाबालिक बहन को यूपी के दो आदमी के पास 15 हजार रुपया में बेच रहे हैं.

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ चेगरो पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि एक 14 वर्षीय बच्ची रो रही है. पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि उसके माता-पिता जीवित नहीं है. वह अपने मामा-मामी के घर में रहती है. आज मुझे बेचने के उद्देश्य से मामा और मामी मेरी शादी जबरन यूपी के एक व्यक्ति से करा रहे है. पुलिस ने मौके से शादी करने आये शाहजहांपुर निवासी गया प्रसाद और उसका साला नगला लुथो हरदोई निवासी अर्जुन दास सहित पीड़िता के मामा और दो मामियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

ये भी पढे़ं-लोहरदगा में CAA का समर्थन कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी, जमकर बवाल, लगा कर्फ्यू

पूछताछ के दौरान गया प्रसाद ने बताया कि वह अपने साला अर्जुन दास की शादी के लिए लड़की के मामा को पांच हजार रुपया दिया था. शादी के बाद दस हजार रुपया शादी के समय देने की बात हुई थी. आज शादी कराने जब मैं अपने साला के साथ यहां पहुंचा तो लड़की के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

डुमरी के थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह लड़की को बेचने का मामला लग रहा है. इस मामले में शादी करने आये यूपी के दो व्यक्तियों के साथ-साथ लड़की के एक मामा और दो मामी के खिलाफ भादवि की धारा 30, 70, 366ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पांचों का गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details