डुमरी, गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के चेगरो में गुरूवार को ह्यूमन ट्रैफिंकिग का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने दो महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बच्ची को चाईल्ड हेल्प लाइन गिरिडीह भेज दिया है.
डुमरी थाना में यह मामला थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के स्वलिखित बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे चेगरो निवासी एक बालक रोते हुए डुमरी थाना पहुंचा. उसने थाना प्रभारी उपेंद्र राय को बताया कि उसके मामा-मामी उसकी नाबालिक बहन को यूपी के दो आदमी के पास 15 हजार रुपया में बेच रहे हैं.
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ चेगरो पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि एक 14 वर्षीय बच्ची रो रही है. पूछताछ के दौरान बच्ची ने बताया कि उसके माता-पिता जीवित नहीं है. वह अपने मामा-मामी के घर में रहती है. आज मुझे बेचने के उद्देश्य से मामा और मामी मेरी शादी जबरन यूपी के एक व्यक्ति से करा रहे है. पुलिस ने मौके से शादी करने आये शाहजहांपुर निवासी गया प्रसाद और उसका साला नगला लुथो हरदोई निवासी अर्जुन दास सहित पीड़िता के मामा और दो मामियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.