झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीहः अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत, जांच में जुटी पुलिस - death news giridih

गिरिडीह के विभिन्न इलाके में अलग-अलग घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं, सड़क हादसे में भी छह लोग घायल हो गए. सभी घटना दिवाली की रात से रविवार की दोपहर के बीच घटी है.

Five died in giridih
घायल का इलाज जारी

By

Published : Nov 16, 2020, 7:11 AM IST

गिरिडीह: जिले के शहर और उससे सटे इलाके में अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत हो गयी, जबकि सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए. पहली घटना द्वारपहरी की है. यहां एक वाहन की चपेट में एक बाइक आ गयी. इस घटना में बाइक पर सवार तेलोडीह निवासी मो. नूर की मौत हो गयी. वहीं, नूर के साथ बाइक पर सवार एक अन्य मजदूर घायल हो गया. बताया गया कि नूर राज मिस्त्री था वह जमुआ से अपने घर लौट रहा था. इसी तरह सिरसिया के सामने सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी नन्हें की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें-उपराजधानी के 20 साल पूरे, आज भी विकास की बाट जोह रहा दुमका

वहीं, मृतक का दोस्त अमन कुमार गौतम गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों बेंगाबाद की एक रस्सी फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों अपने बाइक से अपने शीतलपुर लौट रहे थे. तीसरी घटना चोकोबाद मोड़ के सामने हुई. यहां पर बाइक पर सवार विश्वनाथ प्रसाद नामक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विश्वनाथ विश्वासडीह लौट रहा था. इस दौरान उसकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी.

युवती ने की आत्महत्या

इसी तरह शहर के भंडारीडीह में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती ने अपने घर के कमरे में ही फांसी लगाकर जान दी है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. युवती का नाम शाहिना प्रवीण बताया जा रहा है.

जहरीले पदार्थ से युवक की मौत

जबकि मुफस्सिल थाना इलाके के बदडीहा निवासी 35 वर्षीय अनिल तूरी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी. घटना को लेकर रिश्तेदारों का कहना है कि बदडीहा के ही पांचू दास के साथ मृतक अनिल शराब पीने गया था. शनिवार की देर रात को पांचू ही अनिल को बेसुध अवस्था में घर लेकर आया. जिसके बाद अनिल का इलाज करवाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि अनिल को जहरीला पदार्थ पिलाया गया जिससे उसकी मौत हो गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details