गिरिडीह: जिले के शहर और उससे सटे इलाके में अलग-अलग घटनाओं में पांच की मौत हो गयी, जबकि सड़क हादसे में छह लोग घायल हो गए. पहली घटना द्वारपहरी की है. यहां एक वाहन की चपेट में एक बाइक आ गयी. इस घटना में बाइक पर सवार तेलोडीह निवासी मो. नूर की मौत हो गयी. वहीं, नूर के साथ बाइक पर सवार एक अन्य मजदूर घायल हो गया. बताया गया कि नूर राज मिस्त्री था वह जमुआ से अपने घर लौट रहा था. इसी तरह सिरसिया के सामने सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी नन्हें की मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें-उपराजधानी के 20 साल पूरे, आज भी विकास की बाट जोह रहा दुमका
वहीं, मृतक का दोस्त अमन कुमार गौतम गंभीर रुप से घायल हो गया. दोनों बेंगाबाद की एक रस्सी फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों अपने बाइक से अपने शीतलपुर लौट रहे थे. तीसरी घटना चोकोबाद मोड़ के सामने हुई. यहां पर बाइक पर सवार विश्वनाथ प्रसाद नामक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार विश्वनाथ विश्वासडीह लौट रहा था. इस दौरान उसकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी.