गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक साथ छह अलग-अलग मामलों का उद्भेदन करने में सफलता पाई है. पुलिस टीम ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी के सामानों को बरामद किया है. सदर एसडीपीओ कुमार गौरव ने बेंगाबाद थाना में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी.
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ कुमार गौरव ने बताया कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक सक्रिय गिरोह का खुलासा हुआ है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ निवासी अरुण प्रसाद वर्मा और मोनू वर्मा, बिहार के भागलपुर जिला क्षेत्र के मदरगंज निवासी हेमंत कुमार झा, नगर थाना क्षेत्र के बकसीडीह रोड स्थित झिंझरी मोहल्ला निवासी सुनील कुमार वर्मा और बस स्टैंड के समीप मछली मोहल्ला निवासी सुनील सिंह उर्फ छोटू सिंह शामिल है.
अलग-अलग कांडों का हुआ पर्दाफाश
बताया गया कि गिरोह का पर्दाफाश होने से बेंगाबाद थाना में अंकित कांड संख्या 24/20 बड़कीटांड़ और ताराटांड़ से मोटर की चोरी, 37/20 सोनबाद से केबल तार की चोरी, 88/20 जैन गैस एजेंसी से सिलेंडर की चोरी, 96/20 आर्यन ऑटो मोबाइल बारासोली से चोरी, 109/20 सोनबाद गैस एजेंसी से चोरी और 138/20 ट्रैक्टर की चोरी समेत छह मामलों का उद्भेदन किया गया है. सभी घटनाओं में एक ही गिरोह के सदस्य शामिल थे. पकड़े गए अपराधियों ने सभी चोरी के मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली का विरोध, पार्किंग के बगैर फाइन काटने से दुकानदार नाराज