गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के सिरसिया में जमीन विवाद को लेकर जमकर हुए बवाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के पांच लोगों को जेल भेजा है. गिरफ्तारी की पुष्टि थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने की है. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें नीशू, राहुल कुमार, करण कुमार, दिनेश पासवान व राजू महतो शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:रामनवमी को लेकर पुलिस ने कसी कमर, सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, डीजे बजाने की मनाही
जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास, तोड़-फोड़, पथराव में पांच गिरफ्तार - बेंगाबाद के कर्णपुरा में जमीन घेराबंदी
जमीन को लेकर आए दिन संघर्ष हो रहा है. इस बार गिरिडीह में खुलेआम एक मकान को तोड़ा गया. यहां पथराव और मारपीट की घटना घटी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और दोनों पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है.
क्या है मामला:दरअसल शनिवार को 100 से अधिक की संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर बवाल किया और सिरसिया निवासी अरूण महतो के जमीन पर बने एक मकान और चाहरदीवारी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं इस दौरान पथराव भी किया गया. इस घटना में नवीन कुमार और मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और दोनों पक्ष के लोगों को पकड़ा गया और रविवार की शाम को उन्हें जेल भेज दिया गया.
बेंगाबाद में भी विवाद:इसी तरह बेंगाबाद के कर्णपुरा में जमीन घेराबंदी के कार्य को रुकवाने के बाद लोगों ने प्रशासन पर ही कई आरोप लगाए. यहां जमीन के दावेदार का कहना है कि उनकी जमीन को हड़पने के उद्देश्य से काम रुकवाया गया.