गिरिडीह:बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में 26 जनवरी को अहले सुबह में एक राशन दुकान में आग लग गई. इस घटना में दुकान में रखे लगभग चार लाख के खाद्य सामग्री सहित नगदी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार और बगोदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार अटका निवासी संदीप कुमार की राशन दुकान में आग लगी है. ग्रामीणों के प्रयास जितनी देर में आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. भुक्तभोगी ने बताया कि उसने कर्ज लेकर 8 महीने पूर्व ही किराए के मकान में दुकान खोला था और यह घटना हो गई.