झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली के शॉट सर्किट से मकान में लगी आग, बेटी की शादी के लिए घर में रखे रुपए जलकर हुए राख - Jharkhand news

बगोदर थाना के अटका में एक मकान में आग लग गई. इस घटना में घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया. घर में रखे सारे सामान जल गए उसमें घर के मालिक की बेटी की शादी के लिए रखे गए सवा लाख रुपए भी जल गए.

Fire in house due to short circuit
Fire in house due to short circuit

By

Published : Apr 20, 2022, 5:12 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में बिजली की शॉट सर्किट से एक खपरैल मकान में आग लग गई. अगलगी की घटना में न सिर्फ पूरा मकान जलकर स्वाहा हो गया बल्कि बेटी की शादी के लिए रखे सवा लाख रुपए भी जलकर राख हो गए. ग्रामीणों के द्वारा आग पर जबतक काबू पाया गया तब तक तबाही मच चुकी थी. हालांकि दमकल की गाड़ी भी आई लेकिन तबतक पूरा घर और सामान जलकर राख हो चुका था.

बगोदर थाना इलाके में बुधवार दोपहर करीब एक बजे असगर अली के मकान में आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई और घर के लोग किसी तरह घर से बाहर निकले और भागकर अपनी जान बचाई. घर के मालिक असगर अली ने बताया कि बिजली की शॉट सर्किट से मकान में आग लगी. उन्होंने बताया कि खाने-पीने का सामान, कपड़ा सहित बेटी की शादी के लिए रखे 1 लाख 25 हजार रूपये भी जल गए.

पीड़ित असगर अली ने बताया कि उनकी बेटी की शादी की बात चल रही थी और उसकी शादी के लिए उन्होंने पैसे रखे थे. इस आग में पैसे और कपड़े के साथ पूरा सामान जल गया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई थी. इस हादसे के बाद सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार ने अनुमंडल स्तर पर दमकल की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details