गिरिडीहः बगोदर थाना क्षेत्र के अटका स्थित बैंक ऑफ इंडिया में गुरुवार को अहले सुबह आग लग गई. इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. बैंक के गार्ड के अनुसार कैश जलने की भी आशंका है. शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःगिरिडीह में बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, लाखों का नुकसान
स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक आग पूरी तरह से बैंक परिसर में फैल चुकी थी और तबाही मचा चुकी थी. बाद में दमकल की गाड़ी पहुंची तब आग को पूरी तरह से कंट्रोल किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आग से बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. अगलगी की घटना के बाद बैंक के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से गर्म हो गया. इससे बैंक के अंदर जाना और क्षतिपूर्ति का आंकलन करना फिलहाल संभव नहीं है.
घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी. रात दो बजे के करीब आग लगने की बात कही जा रही है. तीन बजे के बाद लोगों की भीड़ जुटती गई और फिर आग को बुझाने का प्रयास किया गया. मौके पर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी दलबल के साथ पहुंचे हुए थे. राहत एवं बचाव कार्य में जुटे बगोदर थाना के एएसआई जितेंद्र राम को हल्की चोट भी पहुंची है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना का जायजा लिया. साथ ही अगलगी कैसी हुई इसकी जानकारी लोगों से ली. उन्होंने घटना को दुखद बताया है.
दमकल की गाड़ी हो गई खराब
अटका स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में आग लगने की खबर दमकल विभाग को दी गई. राजधनवार से दमकल की गाड़ी को लेकर टीम आ रही थी. इसी बीच बगोदर में गाड़ी खराब हो गई. गाड़ी बनने के बाद अटका पहुंची और फिर आग बुझाने में दमकल कर्मचारी जुट गए.