गिरीडीहःबेंगाबाद थाने की पुलिस रविवार की रात ग्रामीण इलाकों में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की वजह से पुलिस और ग्रामीण के बीच जमकर नोक झोंक हुई (Clash Between Police Villagers in Giridih). इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें मुरारी मंडल उर्फ करण मंडल, दिलीप मंडल, गांगो मंडल, टेकलाल मंडल, अनिल मंडल, विजय मंडल, रामवृक्ष मंडल, सरोजनी देवी और सुमन देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरूआडीह पंचायत के बुढियासारे गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंःपुलिस पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप, गिरिडीह में सड़क जाम
जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा, पुलिस टीम के साथ मारपीट और पुलिस बल से हथियार लूटने का प्रयास के आरोप लगाए गए हैं. इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ड्यूटी कर रही थी. बुढियासारे गांव में करण मंडल के घर पर असामाजिक तत्वों के जमावड़े की सूचना मिली. इस सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी, जहां पुलिस टीम पर हमला किया गया. इस हमले में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के साथ साथ एक महिला कांस्टेबल जख्मी हो गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी के घर वालों ने एक साथ मिलकर पुलिस टीम पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया था. बताया कि करण मंडल साइबर अपराध में संलिप्त है और पहले जेल जा चुका है.
बता दें कि रविवार की रात बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम बुढियासारे गांव में करण मंडल के घर जांच पड़ताल के लिए पहुंची थी. इसी दौरान दरवाजा खुलवाने के दौरान ही दिलीप मंडल से पुलिस टीम की नोक झोंक हो गई. इसके बाद आरोपियों की ओर से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. वहीं, करण मंडल के भाई दिलीप मंडल और उनके परिजनों ने पुलिस पर जबरन घर में घूसने और मारपीट करने का आरोप लगाया था.