झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह में पुलिस-पब्लिक झड़प का मामला गरमाया, प्राथमिकी पर जताई आपत्ति - fir against nine people

गिरिडीह में पुलिस और पब्लिक में के बीच झड़प ( Clash between Police And Public in Giridih) मामले में पुलिस ने 9 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस पर लोगों ने आपत्ति जताई है.

Police  And Public Clash in Giridih
Police And Public Clash in Giridih

By

Published : Sep 29, 2022, 7:31 AM IST

गिरिडीह: बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़ियासारे गांव में पुलिस और पब्लिक में हुई झड़प मामले में पुलिस (Clash between Police And Public in Giridih) ने प्राथमिकी दर्ज की. जिस पर बेंगाबाद प्रमुख प्रतिनिधि ने नाराजगी जताई (Bengabad Chief Representative Angry With Police) है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में आकर बिहार पुलिस ने की गुंडागर्दी! स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज का आरोप

प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव ने प्रखर नागरिक मंच के कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर पुलिसिया कार्रवाई को अनुचित ठहराया. उन्होंने कहा कि पुलिस एफआईआर कर अपनी गलती को छुपाने का प्रयास कर रही है. इस मामले को लेकर उन्होंने एसपी से जांच का आग्रह किया है. जांच के बाद अगर बुढ़ियासारे के ग्रामीण दोषी पाए गए तो उन्हें सजा दी जाए. मगर बेगुनाह लोगों पर मुकदमा नहीं होना चाहिए.

पुलिस ने तोड़ा विश्वास:घटना को लेकर उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने एफआईआर कर जनप्रतिनिधियों के प्रति जनता के विश्वास को तोड़ने का काम किया है. घटना के बाद रविवार को सड़क जाम किया गया था. तब पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान एवं बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा था. जिसके बाद वे लोग मौके पर गए. स्थानीय जनप्रतिनिधि और उनके समझाने के बाद ही आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम हटाया गया.

इस दौरान पुलिस प्रशासन के सामने ग्रामीणों ने कुछ मांगें रखी. पुलिस प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया. मगर एक दिन बाद घटना को लेकर बेंगाबाद पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कर विश्वासघात किया है. उन्होंने कहा कि बुढ़ियासारे की जनता ने बताया कि रात के 12 बजे पुलिस जबरन घर में घुस कर मारपीट करती है. जिसके बाद मामला बिगड़ता है. घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर जाती है. तब पुलिस जनप्रतिनिधियों को आगे कर मामला शांत करवाती है. मगर बाद में अपने वादे से मुकर जाती है.

पुलिस पब्लिक के बीच हुई थी झड़प:बताते चलें कि जेरूआडीह पंचायत स्थित बुढ़ियासारे गांव में रविवार की रात पुलिस करण मंडल के घर पर छापामारी करने गई थी. इसी दौरान वहां पुलिस टीम एवं ग्रामीणों में झड़प हो गई थी. घटना में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अलावे महिला कांस्टेबल और पुलिस जवान घायल हुए थे. घटना को लेकर पुलिस पर जबरन घर में घुस कर पिटाई का आरोप लगा है. करण मंडल का भाई दिलीप मंडल और अन्य लोगों को पुलिस टीम द्वारा पिटाई कर घायल करने की बात कही जा रही है. इसी मामले में बेंगाबाद पुलिस ने मुरारी मंडल उर्फ करण मंडल, दिलीप मंडल समेत 9 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details