गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना में एक बाराती वाहन और ऑटो में टक्कर हो गई. जिसके बाद बारातियों और ग्रामीणों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. जिससे कई बाराती चोटिल हो गए. वहीं, बाराती वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. जिसके बाद पुलिस वाहनों को जब्त कर थाना ले आई है.
गिरिडीह: मामूली बात पर बारातियों दौड़ा-दौड़ा कर ग्रामीणों ने पीटा - गिरिडीह में बाराती और ग्रामीणों के बीच मारपीट का मामला
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना में बाराती और ग्रामीणों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, एक बाराती वाहन और ऑटो में टक्कर होने को लेकर विवाद में बारातियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें कई बाराती घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-ग्रामीणों ने दो बदमाशों को एक देसी कट्टा के साथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
बताया जाता है कि बेंगाबाद की लुप्पी पंचायत स्थित रखाटांड़ से बेरिया बारात जा रही थी. बाराती वाहन खुटरीबाद गांव से होकर जा रही थी. इसी दौरान वहां एक ऑटो से वाहन की टक्कर हो गई. बारातियों ने ऑटो चालक पर गलती करने का आरोप लगाते हुए उसे रोक दिया और नोक-झोक करने लगे. बात बढ़ने पर ऑटो वाले के पक्ष से कई ग्रामीण वहां आ गए और मारपीट करने लगे. घटना के बाद दूसरे वाहन से दूल्हा और गिने चुने कुछ लोग ही बारात लेकर आगे रवाना हुए.