गिरिडीह: नगर थाना इलाके के कचहरी रोड में अंबेडकर चौक के पास जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल लाया गया है, जहां से बेहतर इलाज के लिए तीन लोगों को धनबाद और दुर्गापुर रेफर कर दिया गया.
अफरा-तफरी
दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. मारपीट की इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.
पहले पक्ष ने क्या कहा
घटना को लेकर एक पक्ष रंजीत स्वर्णकार ( जेवर दुकानदार) का कहना है कि उसने बैटरी दुकान के पास जमीन खरीदी है. इस जमीन पर काम चल रहा था. इस बीच सुरेश गुप्ता, सोनू-मोनू, ऋषि समेत सात-आठ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना में उसे और उसके भाई घायल हो गए. इनका कहना है कि हमला करनेवालों ने उसके लेबर को भी मारा. प्रशासन को पहले आवेदन दिया था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें-तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, 7 देशों से आए जानकार रखेंगे अपनी बात
दूसरे पक्ष ने क्या कहा
वहीं, अन्य पक्ष के सुरेश प्रसाद गुप्ता ( बैटरी व्यवसायी) का कहना है कि वह शुक्रवार को दुकान खोलने गए, तो भीम स्वर्णकार, विकास स्वर्णकार, रंजीत स्वर्णकार पहले से खड़े थे. इन लोगों ने दुकान खोलने से रोका. इस बीच उसने जब कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है, तो वह बगैर कोर्ट के आदेश मकान कैसे खाली कर दे. सुरेश का आरोप है कि इस जवाब के बाद विपक्षी पक्ष ने हमला कर दिया. घटना में उसके बेटे सोनू, मोनू घायल हो गए.