गिरिडीहः जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव में बड़े भाई की ओर से छोटे भाई को दुकान में भीड़भाड़ लगाने पर मना करने के कारण दोनों भाइयों में मारपीट हो गई. बड़े भाई पप्पू कुमार साव और उसकी पत्नी नीलम देवी ने बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
और पढ़ें- वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत
भाईयों में हो चुका है बंटवारा
जानकारी के अनुसार आवेदन में पीड़ित दंपती ने कहा है कि आरोपी चंदन साव का कपड़ा का दुकान है. कोरोना महामारी के दौरान भी वह हर दिन दुकान का शटर गिराकर घर के दूसरे हिस्से से ग्राहकों को अंदर बुलाता है और व्यापार कर रहा है, जिससे पूरे घर परिवार को खतरा है. इसी बात से मना करने पर आरोपी चंदन साव और पिता धनराज साव ने मां और छोटे भाई की पत्नी के साथ मिलकर दोनों दंपती के साथ मारपीट शुरू कर दी. बताया गया कि दोनों भाइयों के बीच घर का बंटवारा हो चुका है. बावजूद इसके छोटा भाई लगातार इन दोनों पति-पत्नी के साथ झगड़ा करता रहता है.