बगोदर, गिरिडीह: रांची स्थित भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ने बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि उपकरणों का तोहफा दिया है. अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के 10 किसान समूहों के बीच संस्थान ने 25 लाख के कृषि उपकरण यंत्र मुहैया कराया है. संस्थान के रांची स्थित कार्यालय के कैंपस में प्रति समूह को 15 एचपी का एक-एक पावर टिलर, कैजुअल पांच एचपी का मोटर पंप सेट आदि का वितरण किया गया.
किसानों के समूह को लेकर हजारीबाग विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर छात्र अभिषेक कुमार और भाकपा माले नेता पवन कुमार महतो शनिवार को रांची लेक पहुंचे हुए थे. भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. अरूणाभ पटनायक ने बताया कि अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसान समूहों के बीच कृषि उपकरण यंत्र का वितरण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए उन्हें प्रेरित और जागरूक करना है.