झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मानसून के दस्तक के साथ किसानों को तोहफा, दिया गया 25 लाख का कृषि उपकरण - गिरिडीह में किसानों को तोहफा

रांची स्थित भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ने बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि उपकरणों का तोहफा दिया है. अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के दस किसान समूहों के बीच संस्थान ने 25 लाख के कृषि उपकरण मुहैया कराया है.

Farming equipment of 25 lakhs given to farmer
मानसून के दस्तक के साथ किसानों को तोहफा

By

Published : Jun 20, 2020, 6:16 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: रांची स्थित भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान ने बगोदर प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति के किसानों को कृषि उपकरणों का तोहफा दिया है. अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के 10 किसान समूहों के बीच संस्थान ने 25 लाख के कृषि उपकरण यंत्र मुहैया कराया है. संस्थान के रांची स्थित कार्यालय के कैंपस में प्रति समूह को 15 एचपी का एक-एक पावर टिलर, कैजुअल पांच एचपी का मोटर पंप सेट आदि का वितरण किया गया.

देखें पूरी खबर

किसानों के समूह को लेकर हजारीबाग विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर छात्र अभिषेक कुमार और भाकपा माले नेता पवन कुमार महतो शनिवार को रांची लेक पहुंचे हुए थे. भारतीय कृषि जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ. अरूणाभ पटनायक ने बताया कि अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के किसान समूहों के बीच कृषि उपकरण यंत्र का वितरण किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों की आमदनी बढ़ाने के साथ आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए उन्हें प्रेरित और जागरूक करना है.

ये भी पढ़ें-जागते रहो : साइबर अपराधियों के लिए आपको पीड़ित करने का नया तरीका 'जूस जैकिंग'

मौके पर संस्थान के संयुक्त निदेशक डॉ. टीआर शर्मा, संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. अविनाश पांडेय, सीनियर रिसर्च फेलो डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे. वैज्ञानिक डॉ अविनाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री का सपना है किसानों की आय दोगुनी करने का, उसी के उद्देश्य से किसानों के बीच कृषि उपकरण यंत्र का वितरण किया गया है. उन्होंने किसानों से इसका उपयोग करने की अपील की है. इधर, कृषि उपकरण यंत्र मिलने से किसानों में उत्साह देखा गया. कृषि यंत्र मुहैया कराने के पूर्व किसानों को कृषि उपकरण यंत्रों के रख रखाव और प्रयोग की ट्रेनिंग भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details