बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर और आसपास के इलाके में इस साल धान का बेहतर उत्पादन हुआ है. खेतों में पक कर तैयार धान की फसलें इस बात की गवाही दे रही है. खेतों में तैयार धान की फसलों को देखकर किसानों में उत्साह है. खेतों से काटकर धान की फसलों को घर तक लाने की तैयारी में किसान जुटे हुए हैं.
खेतों में तैयार धान की फसलों को देख गदगद हैं किसान, कोरोना काल में जगी उम्मीद - गिरीडीह में किसानों में उत्साह
गिरिडीह में इस साल धान की बेहतर पैदावार हुई है. खेतों में धान की फसलें पक कर तैयार है. किसान धान को घर ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं. कोरोना काल में धान का बेहतर उत्पादन से किसानों में खासा उत्साह है.
किसान बालदेव मिस्त्री बताते हैं कि धान का बेहतर उत्पादन हुआ है. इसका मुख्य कारण है समय पर बारिश होने से धान की रोपाई समय पर हुआ है. उन्होंने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस साल समय के पहले ही धान की फसलें पक कर तैयार हो गई है. हर साल दीपावली के बाद धान की कटाई में जुटते थे लेकिन इस बार दुर्गा पूजा के बाद ही धान की कटाई शुरू कर देंगे. बगोदर प्रखंड कृषि बहुल क्षेत्र है. इलाके की प्रमुख फसल भी धान है. ऐसे में धान का बेहतर उत्पादन कोरोना काल में किसानों के लिए राहत पहुंचाएगा.