गिरिडीहः जिले के मधुबन थाना के हाजत में बकरा चोर के आरोपी की मौत हो गयी है. पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया है. मृतक धनबाद के राजगंज कारीटांड निवासी 42 वर्षीय बलराम महतो है. इस घटना के बाद परिजन भी थाना पहुंचे और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ साथ थाना प्रभारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
दरअसल, शुक्रवार की शाम को मधुबन के कोठाटांड निवासी बाजो राय का बकरा चोरी हो गया. बकरा चोरी होने के बाद कोठाटांड से बेडी और पिपराडीह के लोगों को फोन के माध्यम से यह जानकारी दी गयी की दो लोग बकरा को लेकर एक बाइक से निकले हैं. इसके बाद शाम 6:30 बजे बेडी के पास ग्रामीणों ने बकरा के साथ बलराम महतो और बबलू सोनार (धनबाद जिले के तोपचांची थाना इलाके के तातरी निवासी) को पकड़ लिया. यहां पर दोनों की पिटाई शुरू कर दी गयी. हालांकि कुछ लोगों ने बीचबचाव कर दोनों आरोपियों को एक जगह पर बैठाया और बाद में पुलिस को सूचित किया गया. देर शाम 8:30 बजे दोनों को थाना लाया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दोनों ने पूछताछ में चोरी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस की पूछताछ में भी दोनों ने बकरा चोरी की बात स्वीकार की. रात में दोनों को हाजत में रखा गया. इस बीच सुबह पांच बजे हाजत में सोए बबलू सोनार ने देखा कि बलराम लोहे की तार के सहारे फंदे से झूल गया है. बबलू ने शोर मचाया तो थाना के कर्मी पहुंचे जिसके बाद इसकी जानकारी एसपी को दी गयी.
एसपी ने ली पूरे घटना की जानकारी
इधर इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित रेणु, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह भी थाना पहुंचे. एसपी ने मृतक के साथ कमरे में सोए बबलू सोनार से पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद थाना प्रभारी और ओडी इंचार्ज के साथ-साथ मुंशी, थाना के अन्य अधिकारियों और जवान से भी पूछताछ की. शनिवार की शाम चार बजे मृतक बलराम का पुत्र अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ मधुबन थाना पहुंचा. यहां पर एसडीपीओ की मौजूदगी में उस हाजत को देखा जहां पर बलराम मृत पाया गया था. परिजनों के समक्ष बबलू को भी लाया गया उसने इस दौरान बताया कि रात में मछली भात खाने के बाद दोनों सो गए थे. सुबह पांच बजे जब उसकी नींद टूटी तो उसने देखा कि बलराम दीवार से सटा हुआ है और उसके गले में लोहा का तार लगा हुआ है. उसने शोर मचाया तो थानवाले आये और बताया कि बलराम मर चुका है.
और पढें-लातेहार: 55 घंटे बाद हुआ रेलवे ट्रैक खाली, मालगाड़ी का परिचालन शुरू
मजिस्ट्रेट ने की जांच, वीडियोग्राफी भी