बगोदर, गिरिडीह: जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण से बेघर हुए बगोदर के औंरा के गणेश गुप्ता के परिवार का अब तक घर नहीं बन पाया है. बेघर हुए इस परिवार के लिए दो सालों से पंचायत सचिवालय कैंपस का एक जर्जर भवन बसेरा बना हुआ है. इस परिवार को बसाने के लिए प्रशासन ने सरकारी स्तर पर जमीन देने की बात कही थी.
जीटी रोड सिक्स लेन बनने से बेघर हुए परिवार का दो साल बाद भी नहीं बना आशियान, जर्जर भवन बना बसेरा
जीटी रोड सिक्स लेन निर्माण में जमीन अधिग्रहण के बाद बगोदर के गणेश गुप्ता को अपना घर गंवाना पड़ा था. अब दो साल बीत जाने के बाद भी ये सचिवालय कैंपस का एक जर्जर भवन रहने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:दो दशक की सेवा के बाद संस्था ने कह दिया हमें आपकी जरूरत नहीं, जानिए क्यों
जमीन का पर्चा दो सालों बाद उपलब्ध भी करा दिया गया है. भवन निर्माण के लिए अंबेडकर भवन की भी स्वीकृति हो गई है. एक किस्त की राशि भी खाते में भेजी गई है. मगर जिस जमीन पर घर बनाने के लिए पर्चा उपलब्ध कराया गया है, आसपास के ग्रामीणों के द्वारा वहां घर बनाने का विरोध किया जा रहा है. नतीजन दो सालों बाद भी परिवार के लिए जर्जर भवन हीं आज भी बसेरा बना हुआ है. गणेश गुप्ता के परिवार में सदस्यों की संख्या अधिक होने के कारण इस भवन में इस परिवार को रहने में परेशानियां होती हैं. चूंकि एक कमरा और एक बरामदे में परिवार को रहने की लाचारी है.