गिरिडीहः इस बार दुर्गोत्सव के दौरान मेला का आयोजन नहीं होगा. यह निर्णय केंद्रीय महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष बाबूल प्रसाद गुप्ता के आह्वान पर श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप प्रांगण में शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान लिया गया. बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने की. बैठक में शहर और आसपास के सभी दुर्गामंडप के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित हुए. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष दुर्गा माता की प्रतिमा सभी मंदिरों में 4 फीट की बनाई जाएगी.
समिति के सदस्यों की उपस्थिति में होगी पूजा
वहीं, दुर्गा मंडपों में पूजा पंडित के माध्यम से नियम धर्म के साथ समिति के 5 सदस्यों के बीच कराई जाएगी. मंडप के बाहर किसी तरह का मेला नहीं लगेगा. भक्तजनों का मंदिर में प्रवेश निषेध रहेगा.