झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्थर खदान में मिले भारी मात्रा में विस्फोटक, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना - गिरिडीह में मिले विस्फोटक

गिरिडीह के देवरी में संचालित पत्थर के खदान से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

explosives found in stone Mines in giridih, explosives found in giridih, News of Giridih Deori police station, गिरिडीह में पत्थर की खदान में मिले विस्फोटक, गिरिडीह में मिले विस्फोटक, गिरिडीह देवरी थाना की खबरें
खदान में पड़े विस्फोटक

By

Published : Sep 6, 2020, 10:06 PM IST

जमुआ, गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के दलोरायडीह गांव में संचालित पत्थर खदान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाया गया है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम को बारिश के दौरान बिजली कड़कने से खदान में जोरदार विस्फोट हुआ था. इसे लेकर ग्रामीणों ने खदान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका जताई थी.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

इसे लेकर रविवार को ग्रामीणों ने पत्थर खदान में जाकर देखा तो खदान में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें-जर्जर मकान गिरने से 3 बच्चे मलबे में दबे, 1 की मौत, 2 घायल

पुलिस कर रही जांच

विस्फोटक की सूचना पाकर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह, देवरी के थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा, एसआई पीकू प्रसाद खदान पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. उन्होंने कहा कि पत्थर खदान के लीज की भी जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details