जमुआ, गिरिडीह: देवरी थाना क्षेत्र के दलोरायडीह गांव में संचालित पत्थर खदान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ पाया गया है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम को बारिश के दौरान बिजली कड़कने से खदान में जोरदार विस्फोट हुआ था. इसे लेकर ग्रामीणों ने खदान में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका जताई थी.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
इसे लेकर रविवार को ग्रामीणों ने पत्थर खदान में जाकर देखा तो खदान में मिट्टी के नीचे छिपाकर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक मिले. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.