झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह के सरिया में हाथियों का उत्पात, फसलों को रौंदा, एक घर को किया क्षतिग्रस्त

गिरिडीह के सरिया में जंगली हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है. शनिवार रात हाथियों ने एक व्यक्ति का मकान तोड़ दिया. वहीं, तीन-चार किसानों के फसलों को रौंद डाला है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं.

Elephants broke house in Giridih
गिरिडीह के सरिया में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात

By

Published : Jul 3, 2022, 3:27 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात नहीं थम रहा है. शनिवार की रात जंगली हाथियों ने सिंगदाहा गांव में तुलसी महतो का आशियाना उजाड़ दिया है. इसके साथ ही कैलाश महतो सहित अन्य किसानों के खेतों में लगे फसलों को रौंद दिया है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में हाथी के हमले में दो और लोगों की मौत, 48 घंटे में 4 लोग हो चुके हैं गजराज के कोप का शिकार

घटना की सूचना मिलने के बाद जिला परिषद सदस्य अनूप पांडेय रविवार की सुबह सिंगदाहा गांव पहुंचे और लोगों के हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने हाथियों की ओर से पहुंचाए गए नुकसान से वन विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया और क्षतिपूर्ति की मांग की. वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि तत्काल हाथियों को ग्रामीण इलाके से खदेड़ कर जंगल की ओर ले जाएं. उन्होंने कहा हाथियों के उत्पात से एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवार को नुकसान की भरपाई वन विभाग को करना होगा.

जिला परिषद सदस्य ने कहा कि हाथियों का उत्पात लंबे समय से जारी है. इसके बावजूद वन विभाग हाथियों को खदेड़ने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. जिला परिषद सदस्य के साथ आजसू नेता वीरेंद्र यादव, चंद्र शेखर यादव, सतीश वर्मा, तुलसी महतो, कैलाश महतो आदि उपस्थित थे.


दो महीने पहले ट्रेन से कटा था हाथीः करीब दो माह पहले 6 मई को सरिया थाना क्षेत्र के धनबाद-गया रेलखंड पर स्थित गडैया-चिचाकी के बीच एक हाथी मालगाड़ी की चपेट आ गया था. इससे एक हाथी की मौत हो गई थी. इस घटना में ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा बेपटरी हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details