झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झुंड से भटके हुए हाथी से दहशत का माहौल, एक मैजिक-बाइक को हाथी ने किया क्षतिग्रस्त - Elephant damaged many vehicles in Giridih

गिरिडीह जिले में इन दिनों दहशत का माहौल है. झुंड से भटके हुए एक हाथी जिले के अलग-अलग इलाकों के जंगलों में इन दिनों हाथी विचरण कर रहा है. बताया जाता है कि हाथी आक्रामक रूप में बहुत रफ्तार से जंगलों में दौड़ भाग कर रहा है.

हाथी
elephant

By

Published : Oct 7, 2020, 8:22 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: झुंड से भटके हुए एक हाथी से गिरिडीह जिले में इन दिनों दहशत का माहौल है. जिले के अलग-अलग इलाकों के जंगलों में इन दिनों हाथी विचरण कर रहा है. बताया जाता है कि हाथी आक्रामक रूप में बहुत रफ्तार से जंगलों में दौड़ भाग कर रहा है. बुधवार को सरिया प्रखंड क्षेत्र में उक्त हाथी को विचरण करते हुए देखा गया. इस दौरान हाथी ने सरिया थाना क्षेत्र के सरिया-कोयरीडीह रोड में उत्पात मचाया है.

देखें पूरी खबर

रोड पर हाथी को देखकर इस रोड होकर जा रहे एक मैजिक व बाइक सवार अपनी गाड़ियों को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया. इसके बाद मैजिक एवं बाइक को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. लंबे समय तक रोड पर हाथी के विचरण करने से इस रोड होकर आवागमन करने वाले कई लोगों को वापस लौटना पड़ा. बता दें कि इलाके के जंगलों में हाथी के विचरण करने की सूचना वन विभाग को भी है. वन विभाग के द्वारा हाथी को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है. वन विभाग के द्वारा सरिया एवं आसपास के लोगों खासकर जंगली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधानी बरते जाने की अपील की है.


ये भी पढ़ें-किसानों के हित में है कृषि कानून, विपक्ष फैला रहा भ्रम: विद्युत वरण महतो



झुंड से भटका हुआ हाथी गिरिडीह और हजारीबाग इलाके में एक पखवारे से भटकते हुए देखा जा रहा है. एक सप्ताह पूर्व गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में झुंड से भटका हुआ हाथी ने एक व्यक्ति को कूचल दिया था. इससे उसकी मौत हो गई थी. इसके पूर्व बगोदर-बिष्णुगढ़ थाना के सीमा क्षेत्र नावाडीह में झुंड से भटके हाथी ने एक महिला को कूचलकर मार दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details