गिरिडीह: बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. बिजली की समस्या झेल रहे उपभोक्ताओं को जल्द ही नियमित बिजली मिलेगी. इसके लिए सरिया प्रखंड के मंधनिया में करोड़ों की लागत से बना बिजली पावर ग्रिड तैयार है.
बगोदर में बिजली पावर ग्रिड बनकर तैयार, बिजली समस्या जल्द होगी दूर
बगोदर विधानसभा के लोगों के लिए खुशखबरी है. सरिया प्रखंड के मंधनिया में करोड़ों की लागत से बना बिजली पावर ग्रिड तैयार है. पावर ग्रिड के चालू हो जाने से इलाके में बिजली की समस्या नहीं होगी.
बहुत जल्द ही इस ग्रिड से प्रखंडों के बिजली पावर सब स्टेशनों को बिजली मिलेगी. बिजली पावर ग्रिड निर्माण कार्य में लगे सुपरवाइजर प्रहलाद सिंह ने बताया कि बिजली पावर ग्रिड बनकर तैयार है. जैसे ही पावर ग्रिड को बिजली मिलेगी यहां से बगोदर, सरिया, बिरनी सहित अन्य प्रखंडों के बिजली पावर सब स्टेशनों को बिजली मिलने लगेगी.
उन्होंने कहा कि 34 करोड़ की लागत से दस एकड़ भू-भाग में बिजली पावर ग्रिड बनाया गया है. 132/33 पावर केवी ग्रिड को बिजली मिलेगी. इस संबंध में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने बताया कि बिजली पावर ग्रिड बनकर तैयार है. बहुत जल्द ही इसे चालू किया जाएगा. बताया कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम भी इलाके में युद्धस्तर से चल रहा है.