झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बस में दौड़ा बिजली का करंट, बाल-बाल बची 80 लोगों की जान - Jharkhand News

गिरिडीह में एक बस में सवार 80 लोगों की जान आफत में पड़ गई. यह आफत बस में बिजली करंट के दौड़ने की वजह से आई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने समय पर बिजली कटवा दी, जिससे बस में सवार लोगों की जान बच सकी.

Electric pole fell on bus in Giridih
गिरिडीह में खंभे के झुकते ही बस में दौड़ पड़ा बिजली करंट

By

Published : Jun 12, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 5:01 PM IST

गिरिडीहःशहर के बीचोबीच नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर चौक के पास एक बस पर अचानक बिजली का पोल गिर गया, जिससे बस में करंट प्रवाहित होने लगा. जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाया, जिससे बस में सवार 80 लोगों की जान बच सकी. बिजली सप्लाई काटने के बाद बस में सवार सभी लोगों को उतारा गया. बस में सवार सभी लोग बिहार के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान, JMM कार्यकर्ताओं ने DVC कार्यालय को घेरा

दरअसल बिहार के मधुबनी से एक बस में लगभग 80 लोग सवार होकर गिरिडीह पहुंचे थे. बस पर सवार लोगों को हरसिंगरायडीह स्थित उत्सव उपवान जाना था. बस चालक बस को लेकर शहर के रास्ते मकतपुर चौक के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान सड़क के ऊपर से गुजरी टेलीकॉम कंपनी की तार बस के ऊपरी हिस्से में फंस गया. इसके बाद सड़क किनारे लगाये गये बिजली के खंभे टेढ़ा होकर झुक गए. खंभे के झुकते ही बिजली की तार बस की बॉडी से सट गई. इसके बाद बस में बिजली करंट प्रवाहित होने लगा. बिजली के पोल के झुकते ही स्थानीय लोगों ने बिजली सप्लाई बंद करवाई. इससे बस में सवार लोगों की जान जान बच सकी.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से कहा कि पहले से बिजली पोल जर्जर था. इस पोल को बदलने के लिए कई बार शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Jun 12, 2022, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details