गिरिडीहःप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बगोदर विधानसभा क्षेत्र (Bagodar Assembly Constituency) की जर्जर 8 सड़कें शीघ्र ही चकाचक होंगी. इन सड़कों की मरम्मती की स्वीकृति मिल गई है. बुधवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annpurna Devi) और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह (MLA Vinod Kumar Singh) ने सड़क मरम्मति कार्य योजना का शिलान्यास किया गया. करोड़ों रुपये की लागत से बगोदर, सरिया और बिरनी प्रखंड की 8 ग्रामीण सड़कों की मरम्मती की जाएगी.
यह भी पढ़ेंःविधायक ने किया दो जर्जर सड़क के मरम्मती का शिलान्यास, बगोदर के सभी सड़कों का जल्द किया जाएगा निर्माण
सरिया प्रखंड के पिपराडीह, मंदरामो, सबलपुर, बकराडीह, बागोडीह और अमनारी की सड़कें शामिल हैं. वहीं, बिरनी प्रखंड में तीन सड़कें हैं, जिसमें डबरसैनी- कल्हाजोरी, माखमारगो- दलाली और रुपायडीह की सड़कें शामिल हैं. इन सड़कों की मरम्मत हो जाने के बाद ग्रामीणों को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी.
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर इलाके को विकास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधियों को जिम्मेवारी लेनी होगी. राजनीति, धार्मिक और जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर विकास करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यही सोच देश को नई दिशा दे रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से कुछ प्रस्ताव मिले हैं. इस प्रस्तावों की गंभीरता को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की मदद से पूरा करेंगे.
विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पिछड़े जिलों में गिरिडीह शामिल है. इसलिए इस जिला को आकांक्षी की सूची में शामिल किया गया, ताकि संपूर्ण विकास हो सके. लेकिन जिले के साढ़े तीन सौ से भी अधिक गांव सड़क की सुविधा से वंचित है. उन्होंने कहा कि सड़क से वंचित गांवों में सड़क निर्माण कराना केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.