गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 14 बाइक भी बरामद किए गए हैं. विभिन्न इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में अंतरजिला गिरोह के अपराधियों का हाथ था. ये लोग गिरिडीह के अलावा धनबाद, बोकारो, जामताड़ा समेत विभिन्न जिलों में बाइक पर हाथ साफ करते थे. इसका खुलासा पकड़े गए 8 अपराधियों ने किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं में व्यापक वृद्धि हुई. चोरी की लगातार घटनाओं को देखते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल स्तर पर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया. इस टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने इलाके में सक्रिय बाइक चोर गिरोह की जानकारी लेना प्रारंभ किया. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल ने बाइक चोरी में शामिल कमरुल अंसारी और उस्मान को नवडीहा ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उन दोनों की निशानदेही पर अन्य छह लोगों को भी पकड़ा गया. इनकी निशानदेही पर 14 बाइक बरामद करने में सफलता हासिल हुई.
ये भी देखें- मॉब लिंचिंग की वारदात टली, बच्चा चोरी की अफवाह में पिट रहे दिव्यांग को पुलिस ने बचाया