झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BJP कार्यालय उद्घाटन में सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार, शिक्षा मंत्री ने कहा- बीमारी बांट रही है बीजेपी - बीजेपी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिग भूल गए

गिरिडीह में बीजेपी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ाई गयी. कार्यक्रम के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिग भूल गए. ऐसे में हेमंत सरकार के मंत्री जगरनाथ ने बीजेपी पर हमला बोला है. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि बीजेपी बीमारी बांट रही है.

BJP office opening ceremony in giridh
सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार

By

Published : Jul 28, 2020, 5:08 PM IST

गिरिडीहः बीजेपी जिला कार्यालय का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से ऑनलाइन किया. इस दौरान भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कार्यक्रम के दौरान भले ही भाजपा के नेता कार्यकर्ता मुंह पर मास्क लगाए रखे, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करना ही भूल गए. जिस कमरे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऑनलाइन भाषण चल रहा था उस कमरे में भी भाजपाइयों की खूब भीड़ थी. वहीं, पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान भी भाजपाई एक दूसरे से सट-सटकर टिके रहे, जबकि इस कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा समेत पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- XLRI के पास आउट छात्र ने कलाकारों के लिए लॉन्च की वेबसाइट, मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

शिक्षा मंत्री का सीधा हमला

सोशल डिस्टेंसिग को तोड़ने के इस प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. मंत्री ने कहा नियम को तोड़ना भाजपाइयों की फितरत है. अभी जब कोरोना को मात देने में सोशल डिस्टेंसिग कारगर साबित हो रहा है और ऐसे में भाजपा के लोग इसकी अनदेखी कर रहे हैं. जिससे साफ होता है कि भाजपाई बीमारी बढ़ाने का काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य की सत्ता में जब भाजपा थी तो कोई काम नहीं किया. अब सिर्फ झूठ फैला रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब कोई काम ही नहीं रह गया है.

सोशल डिस्टेंसिंग हुआ तार-तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details