गिरिडीहः बीजेपी जिला कार्यालय का उदघाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली से ऑनलाइन किया. इस दौरान भाजपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई. कार्यक्रम के दौरान भले ही भाजपा के नेता कार्यकर्ता मुंह पर मास्क लगाए रखे, लेकिन शारीरिक दूरी का पालन करना ही भूल गए. जिस कमरे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऑनलाइन भाषण चल रहा था उस कमरे में भी भाजपाइयों की खूब भीड़ थी. वहीं, पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान भी भाजपाई एक दूसरे से सट-सटकर टिके रहे, जबकि इस कार्यक्रम में कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा समेत पार्टी के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- XLRI के पास आउट छात्र ने कलाकारों के लिए लॉन्च की वेबसाइट, मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान