गिरिडीह: लगभग एक सप्ताह पहले चेन्नई के एमजीएम अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके डुमरी विधायक और राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत में काफी सुधार हो चुका है. हालांकि अभी भी चिकित्सकों के निर्देशन में शिक्षा मंत्री चेन्नई में ही हैं और अभी कुछ दिनों तक वे वहीं पर रहेंगे. कुछ दिनों बाद ही वे रांची लौटेंगे.
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत पहले से काफी बेहतर, फोन पर जनता का पूछा हाल
गिरिडीह के डुमरी विधायक और सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत पहले से काफी बेहतर हो गई है. हालांकि उन्हें अभी अपने घर आने में समय लगेगा. तबीयत में सुधार होने के बाद से मंत्री जगरनाथ महतो फोन पर ही जनता का हाल-चाल पूछ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मंत्री जगरनाथ महतो हुए स्वस्थ, जून के प्रथम सप्ताह में लौट सकते हैं रांची
व्यायाम के बाद करते हैं भोजन
मंत्री के बेटे अखिलेश महतो ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि मंत्री जगरनाथ पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सुबह में टहलते हैं इसके बाद एक्सरसाइज करते हैं. व्यायाम करने के बाद वे पूर्व की भांति भोजन करते हैं. सुबह के नाश्ते में रोटी सब्जी, दोपहर में दाल चावल और रात में दोबारा रोटी सब्जी खा रहे हैं.
जनता का लेते हैं समाचार
मंत्री के बेटे ने बताया कि जब उनके पिता की तबीयत बहुत बेहतर नहीं थी तब भी वे जनता और कार्यकर्ताओं का हाल समाचार पूछते रहते थे. अभी जनता की परेशानी की जानकारी मिलते ही वे चेन्नई से ही इसका निदान करने का प्रयास भी कर रहे हैं.
8 माह से चेन्नई में हैं इलाजरत
28 सितंबर 2020 को मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे. जिसके बाद रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें मेडिका ले जाया गया था. वहां स्थिति सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर 2020 को एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया गया था. 28 अक्टूबर 2020 को उन्हें ट्रेकियोस्टोमाइज्ड किया गया. जब सीटी स्कैन में फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें फेफड़े के प्रत्यारोपण के लिए भर्ती किया गया. ईसीएमओ पर 23 दिनों के बाद उन्हें 10 नवंबर 2020 को फेफड़े के प्रत्यारोपण से गुजरना पड़ा. 8 दिसंबर 2020 को वेंटिलेटर से हटा दिया गया था. अंत में 1 जनवरी 2021 को उनकी ट्रेकियोस्टोमी को हटा दिया गया था.
डुमरी सहित राज्य की जनता मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य खराब होने के बाद लगातार उनकी सेहत में सुधार को लेकर मंदिरों में पूजा-अर्चना और यज्ञ करती रही. अब यहां की जनता को यह उम्मीद है कि उनके विधायक जल्द ही अपने क्षेत्र में पहुंचेंगे.