गिरिडीहः राज्य के शिक्षा सह मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो का रविवार को डुमरी में नागरिक अभिनंदन किया गया. जेएमएम डुमरी प्रखंड कमेटी के बैनर तले आयोजित अभिनंदन समारोह में भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. स्थानीय विधायक सह मंत्री के डुमरी पहुंचते ही उन्हें माला पहना कर बधाई देने वालों का तांता लग गया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि बीते 15 सालों से डुमरी विधानसभा की जनता से मिल रहे प्यार और समर्थन के कारण उन्हें आज हेमंत सरकार में बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है.
गिरिडीहः डुमरी में शिक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत, कहा- राज्य में शिक्षा के स्तर को बनाएंगे बेहतर - Hemant Sarkar
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के गिरिडीह पहुंचने पर जेएमएम के कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे प्राथमिकता से निभाएंगे और राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाएंगे.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: जानिए भारतीय खिलाड़ी सुशांत मिश्रा की कहानी, उनके कोच सत्यम रॉय की जुबानी
मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड देश का अव्वल राज्य बने यही उनकी कामना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढ़ी है और सीएम ने बहुत उम्मीद के साथ उन्हें महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में जमीनी स्तर से सुधार की जरूरत है. इस मौके पर जिप सदस्य भोला सिंह, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष निरंजन महतो, राज कुमार पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश प्रसाद भगत, राज कुमार पांडेय, राज कुमार महतो, संजय मेहता, प्रवीण भदानी, संजय वर्मा, छोटू सिंह, बरकत अली डेगनारायण महतो, कैलाश चौधरी, अजित माथुर, डेगला महतो, जगदीश रजक आदि मौजूद रहे.