गिरिडीह: कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के किए गए लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के बंद रहने से बच्चों के पठन-पाठन प्रभावित होने पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने चिंता जतायी है. उन्होंने कहा कि इसकी भरपाई करने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग चिंतन-मंथन कर रहा है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि देश में फैले वैश्विक महामारी कोविड-19 से लोग मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर पड़ा है.
बच्चों की पढ़ाई की भरपाई के लिए सरकार गंभीर, विभाग कर रहा मंथन - बच्चों की पढ़ाई पर लॉकडाउन का इफेक्ट
लॉकडाउन के दौरान स्कूलों के बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई बूरी प्रभावित हुई है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस पर चिंता जतायी है. उन्होंने कहा है कि इसकी भरपाई करने के लिए सरकार और शिक्षा विभाग विचार कर रहा है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः जिला खनन प्राधिकार समिति की बैठक, खनन प्रभावित क्षेत्रों में कई योजनाओं को दी गई स्वीकृति
कोरोना के कारण करीब तीन महीने से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में ताला लगा है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि निजी स्कूलों के फीस लेने का मामला बैठक में साफ कर दिया गया है. स्कूल अब दो माह का सिर्फ ट्यूशन फी ही लेंगे. बच्चों का स्कूल बस किराया और अन्य फीस नहीं लगेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा वह सर्वमान्य होगा.