गिरिडीह: जिले के एक गांव में मंदिर-मस्जिद नहीं बल्कि पुस्तकालय के लिए चंदा हो रहा है (Donation To Library). यहां एक जर्जर भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें सभी बच्चे किताब से ज्ञान अर्जित कर सकेंगे. इस पुस्तकालय को बनाने में एक पुलिस अधिकारी, शिक्षाविद, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दोनों समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लें रहे हैं.
पुस्तकालय के लिए गांव में हो रहा चंदा, बच्चों की शिक्षा के लिए लोग गंभीर
गिरिडीह बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी के लोग एकजुट होकर गांव के लिए पुस्तकालय देने के प्रयास में जुटे हैं. इसके लिए चंदा किया जा रहा है (Donation To Library). लाइब्रेरी बनने से यहां के बच्चे काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें:सांप्रदायिक सौहार्द्र मिसालः हिंदू परिवार करता है मुहर्रम के नियमों पालन, चांद दिखने के बाद महिलाएं नहीं लगाती सिंदूर
बच्चों के भविष्य के लिए एकजुटता:बगोदर प्रखंड के बेको पश्चिमी (Beko West of Bagodar Block) के युवाओं ने की है. लोगों ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा को लेकर बच्चों को बेहतर पुस्तक की तलाश रहती है. ऐसे ने बेको और आसपास गांव के बच्चों को भटकना पड़ता है. गांव में पुस्तकालय बनेगा तो बच्चों को पढ़ने के लिए एक पड़ाव भी मिलेगा और जरूरी किताबें उन्हें वहां मिलेगी. स्थानीय और देश-दुनिया की खबरों से बुजुर्गों को रूबरू कराने के लिए दैनिक अखबार रहेगा.