बगोदर, गिरिडीह: दिव्यांग नारायण प्रसाद वर्मा को परिवार चलाने की चिंता है. उसके पिता किसान हैं. नारायण शादी शुदा भी हैं. उनका कहना है कि ऐसे में बच्चों के साथ माता-पिता की जिम्मेदारी है. इसलिए वो काम करना चाहते हैं. पीडीएस दुकान मुहैया कराए जाने में लोगों से सहयोग की अपील की है.
दिव्यांग नारायण प्रसाद वर्मा सरिया प्रखंड के कोयरीडीह पंचायत के सिंहडीह गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी इच्छाओं को साझा किया है. उन्होंने परिवार की देखभाल के लिए पीडीएस दुकान मुहैया कराने में सहयोग की अपील सक्षम पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों सहित आमजनों से की है.