डुमरी, गिरीडीह: जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के टिंगरा मोड़ के पास डुमरी-बेरमो पथ पर टिंगरा नदी पर बनाया गया डायवर्सन जोरदार बारिश के पानी में बह गया. डायवर्सन के बह जाने से इस पथ पर वाहनों का आवागमन लगभग बाधित हो गया है. कुछ वाहन के चालक अपने जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों को नदी से पार कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही सूबे के शिक्षा व मद्य निषेध मंत्री सह स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो सोमवार को मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने विभागीय सकुटिव को जल्द से जल्द डायवर्सन बना कर आवागमन शुरू कराने का निर्देश दिया.
बता दें कि उस स्थान पर बना उच्च पुल वर्षो से जर्जर था. इस वर्ष 5 जनवरी की सुबह एक भारी ट्रक के गुजरने के दौरान उक्त पुल का एक बड़ा हिस्सा धंसकर ट्रक के साथ नीचे आ गिरा था. इसके बाद इस पथ पर वाहनों का आवागमन पुरी तरह से बंद हो गया था. तीन दिनों तक इस पथ पर पुरी तरह आवागमन बंद रहा. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर विभाग के संवेदक के द्वारा उस पुल के नीचे कच्चा डायवर्सन बनाने के बाद 9 जनवरी को इस पथ पर आवागमन शुरू हुआ था. बताया जाता है कि उक्त पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल बोकारो के अधीन है. विभाग उस दौरान जैसे तैसे डायवर्सन बनाकर अपनी जिम्मेवारी को अंत मान बैठा. डायवर्सन बनाने के समय विभाग ने बारिश के दौरान नदी के जल बहाव की क्षमता को ध्यान में नहीं रखा. मात्र एक ह्युम पाईप डालकर डायवर्सन का निर्माण कर दिया गया. परिणाम हुआ कि रविवार की शाम जब प्रखंड के आसपास जोरदार की वर्षा हुई जिससे नदी में वर्षा का पानी पुरी रफ्तार से बहने लगा. डायवर्सन कच्चा होने और पर्याप्त मात्रा में पाईप नहीं होने के कारण कच्चा डायवर्सन पानी का दबाब नहीं झेल पाया और बह गया.