झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 शख्स गंभीर रूप से घायल - जमीन को लेकर दो पक्षों में लड़ाई

कर्णपुरा पंचायत के सिमरा गांव ढाबनिवासी बालेश्वर शर्मा उर्फ बाली और उसके चाचा के बीच जमीन विवाद चल रहा था. बालेश्वर शर्मा अपना अर्धनिर्मित मकान का काम करवा रहा था. इस दौरान उसके चचेरे भाई भोला ठाकुर ने बंटवारे में विवाद की बात कहते हुए काम रुकवा दिया. जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी

dispute-between-two-parties-in-giridih
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Oct 5, 2020, 7:45 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: बेंगाबाद थाना अंतर्गत कर्णपुरा स्थित सिमराढाब में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. लाठी डंडे से लैस होकर दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. घटना में दोनों पक्ष से एक एक शख्स गंभीर रूप घायल हो हुए हैं. बताया जाता है कि दोनों घायल आपस में चचेरे भाई हैं.

जानकारी के अनुसार, कर्णपुरा पंचायत के सिमरा गांव ढाबनिवासी बालेश्वर शर्मा उर्फ बाली और उसके चाचा के बीच जमीन विवाद चल रहा था. बालेश्वर शर्मा अपना अर्धनिर्मित मकान का काम करवा रहा था. इस दौरान उसके चचेरे भाई भोला ठाकुर ने बंटवारे में विवाद की बात कहते हुए काम रुकवा दिया. जिसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी.

घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर, दोनों घायलों का इलाज बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details