झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रेनों का ठहराव पर रोक लगाए जाने से नाराजगी, स्थानीय लोग दी आंदोलन की चेतावनी - Displeasure over stoppage of trains in giridih

गिरिडीह स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव पहले की तरह किए जाने की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को हुई. धनबाद-फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस की ठहराव किए जाने की मांग की गई.

Displeasure over stoppage of trains in giridih
Displeasure over stoppage of trains in giridih

By

Published : Sep 13, 2020, 5:46 PM IST

गिरिडीह:जिले के सरिया प्रखंड स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव पहले की तरह किए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है. इसे लेकर स्थानीय लोगों की बैठक रविवार को हुई. धनबाद- फिरोजपुर- लुधियाना एक्सप्रेस और पुरी- नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस की ठहराव किए जाने की मांग की गई. बताया जाता है कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर उक्त दोनों ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगाया गया है. इसे लेकर विगत दिनों कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की ओर से झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा गया था. जिसमें ट्रेनों का ठहराव पूर्व की हीं तरह किए जाने की मांग की गई थी.

इसे भी पढ़ें-हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी, देखें अपराधियों से बीच सड़क पर कैसे भिड़ा कर्मी

रेल यात्री सुविधा संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में स्थानीय लोगों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बैठक के बाद लोगों ने स्टेशन पहुंचकर मध्य रेलवे धनबाद के मंडल प्रबंधक के नाम हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details