झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: उपायुक्त ने डुमरी रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण, कोविड केयर सेंटर की होगी शुरुआत

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कोविड केयर सेंटर शुरू करने को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने सेंटर खोलने में आने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही मेडिकल और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Deputy Commissioner inspected Dumri Referral Hospital
उपायुक्त ने डुमरी रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : May 6, 2021, 4:54 PM IST

गिरिडीह:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. प्रखंड में कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज की सरकारी स्तर पर व्यवस्था जल्द ही शुरू करने को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल को चिंहित कर सभी व्यवस्थाओं से युक्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-दूसरे राज्यों से झारखंड आने वाले मजदूर सीधे नहीं जा पाएंगे घर, एक हफ्ते रहना होगा क्वारेंटाइन

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कोविड केयर सेंटर शुरू करने को लेकर डुमरी रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने सेंटर खोलने में आने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही मेडिकल और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल में तत्काल 5 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलने की बात कही. उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में दो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीन और 7 ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड की शुरूआत की जायेगी.

मरीजों की सुविधा के लिए हर कोशिश होगी

कोविड के गंभीर मरीजों का इसी सेंटर में इलाज किया जायेगा. इसके बाद यदि मरीज को आगे के इलाज की आवश्यकता पड़ी तो उसे एएनएम अस्पताल बदडीहा शिफ्ट किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में हरसंभव कार्य किया किया जा रहा है. अस्पताल में सभी कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुगम तरीके से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details