गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत से पंचायत समिति सदस्य चुने जाने के बाद बगोदर उप प्रमुख बनी सरिता साव ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए अच्छी पहल की है. सरकार की ओर से उप प्रमुख को दी जाने वाली मानदेय की राशि को उन्होंने पंचायत के लोगों के लिए समर्पित कर दिया है. मानदेय की राशि से उप प्रमुख तिरला पंचायत क्षेत्र को सेनेटाइज करा रहीं हैं.
रविवार को इसकी शुरुआत तिरला गांव से की गई. उन्होंने खुद एक घर को सेनेटाइज कर इसकी शुरुआत की है. बताया कि पंचायत के तिरला के विभिन्न टोलों सहित डोरियो गांव को सेनेटाइज किया जाएगा. बताया कि पंचायत क्षेत्र में सेनेटाइज का कार्य कल तक चलेगा. सेनेटाइज करने वाली गाड़ी के पीछे घूम- घूमकर उप प्रमुख पंचायत के गली- मोहल्लों को सेनेटाइज करवा रही हैं.