झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध माइका खनन के दौरान चाल धंसा, एक मजदूर की मौत - मजदूर की मौत

गिरिडीह के नयनपुर थाना इलाके के लिट्टी पहाड़ के पास अवैध तरीके से माइका (अभरख) के खनन किया जा रहा था. इस दौरान अचानक चाल धंस गई और एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद खनन माफियाओं ने मृतक के परिजनों को बहला कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 25, 2019, 9:40 PM IST

गिरिडीह: नयनपुर थाना इलाके के लिट्टी पहाड़ के पास अवैध तरीके से माइका (अभरख) के खनन के दौरान चाल धंस गया. चाल के धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई है.

धड़ल्ले से अवैध खनन
घटना के बाद खनन माफियाओं ने मृतक के परिजनों को बहला कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है. बताया जाता है कि उक्त स्थल पर माइका का अवैध खनन धड़ल्ले से होता है. हर रोज कई मजदूर खनन में लगे रहते हैं.

अंतिम संस्कार करवा दिया गया
वहीं, गुरुवार को भी कई मजदूर उक्त खदान में घुसे थे. तभी चाल धंस गई. बाद में किसी तरह शव को निकाला गया और परिजनों को सौंपते हुए शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया.

ये भी पढ़ें-भाकपा उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने किया चुनावी दौरा, कहा- बाहरी उम्मीदवार को भगाना है

जांच पड़ताल की जाएगी
इस मामले पर लोकाय थाना प्रभारी पकंज कच्छप ने कहा कि उन्हें इस मामले की सूचना नहीं मिली है. जांच पड़ताल की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details