गिरिडीह: पीरटांड़ थाना इलाके के बनासो में करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई जिससे पूरे इलाके मातम पसरा हुआ है. कहा जा रहा है कि बेटे को बचाने के लिए उसका पिता आया और वह भी करंट की चपेट में आ गया.
करंट की चपेट में आए बेटे को बचाने पहुंचा पिता, दोनों की हुई दर्दनाक मौत - current blow
गिरिडीह में एक घर में करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत हो गई. बेटे को करंट से बचाने के दौरान पिता भी करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
![करंट की चपेट में आए बेटे को बचाने पहुंचा पिता, दोनों की हुई दर्दनाक मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3101408-thumbnail-3x2-current.jpg)
करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत
करंट लगने से पिता और पुत्र की मौत
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात 18 वर्षीय चमटु घर में ही बिजली की तार की चपेट में आ गया. चिखने की आवाज सुनकर जब उसकी मां पहुंची तो उसके बचाने की कोशिश की. लेकिन बिजली के झटके से वह दूर जा गिरी.
इसी दौरान चमटु को बचाने उसका पिता 45 वर्षीय सानू पहुंचे और वह भी करंट की चपेट में आ गए. इस हादसे में पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. करंट फैलने के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल सका है.