गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के प्रमुख शिव मंदिर हरिहर धाम के संस्थापक रहे अमरनाथ मुखोपाध्याय की 29वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. इस मौके पर मंदिर कमेटी ने गीता पाठ का आयोजन किया. पांच ब्राह्मणों ने गीता पाठ किया. इस मौके पर मंदिर के संस्थापक अमरनाथ मुखोपाध्याय की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए.
हरिहर धाम मंदिर है प्रसिद्ध
बगोदर प्रखंड मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूरी पर भारत के अनोखे शिव मंदिर के रूप में हरिहर धाम मंदिर स्थित है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और यह शिव लिंगाकार है. इस मंदिर की स्थापना पश्चिम बंगाल निवासी अमरनाथ मुखोपाध्याय ने किया था. बताया जाता है कि बंगाल से कन्याकुमारी तक पदयात्रा पर निकले अमरनाथ मुखोपाध्याय को यह जगह पसंद आ गई थी और उन्होंने भिक्षाटन कर भव्य मंदिर की स्थापना की. इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा था और लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान में दी थी. 23 एकड़ भू-भाग में मंदिर परिसर फैला हुआ है. इलाके के लिए यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.