झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह की बंद खदान में डूबे युवक का शव शव बरामद, नहाने के दौरान हुई थी घटना - झारखंड न्यूज

गिरिडीह की बंद खदान में डूबे युवक का 28 घंटे बाद शव मिला है. एनडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत के बाद खदान से शव निकाला गया. शव मिलने के बाद माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

closed mine of Giridih
गिरिडीह की बंद खदान में डूबे युवक का 28 घंटे बाद मिला शव

By

Published : Jul 12, 2022, 8:10 AM IST

गिरिडीहःजिला मेंसरिया थाना क्षेत्र के बंद खदान में डूबे युवक का शव बरामद किया गया है, 28 घंटे बाद उसका शव निकाला गया. रविवार को घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया. इस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव खोजने में कामयाब रही. मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के पावापुर गांव के प्रकाश यादव अपने तीन दोस्तों के साथ पत्थर खदान में नहाने के लिए गये थे. इसी दौरान एक युवक पानी में डूब गया.

यह भी पढ़ेंःखदान में डूबे युवक की तलाश जारी, 20 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

अपने दोस्तों के साथ नहाने के दौरान प्रकाश गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. हालांकि, उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की. लेकिन मित्रों द्वारा उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली. इसके बाद पुलिस प्रशासन भी पहुंची और गोताखोर की मदद से शव खोजने का प्रयास किया गया. लेकिन खदान में डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद सोमवार सुबह एनडीआरएफ की टीम पहुंची, जो 9 घंटे की मशक्कत के बाद शव को खदान से शाम तक निकाला गया. शव मिलने के बाद माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी घटनास्थल पहुंची. उन्होंने घटना को दुखद बताते हुये कहा कि बंद खदान की सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान खदान मालिक को रखना चाहिये. उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि बंद खदान में नहीं जाये. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details