झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: युवक की संदेहास्पद मौत, फंदे से लटका मिला शव - गिरिडीह में फंदे से लटका मिला शव

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरूआडीह पंचायत स्थित एक 22 साल युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

dead body of a young man recovered in giridih
शव

By

Published : Dec 18, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 5:47 PM IST

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के जेरूआडीह पंचायत स्थित कदमाटोल में 22 साल युवक का शव जंगल में एक पेड़ के सहारे फंदे से झूलता हुआ मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मृतक युवक गुरुवार दोपहर से घर से गायब था. शुक्रवार की सुबह उसका शव देवघर जिला के बुढाई थाना क्षेत्र और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित जंगल से बरामद किया है. युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है और उसके दोनों पैर घुटनों के बल जमीन पर टिके हुए थे. जिससे युवक की मौत को संदेहास्पद मानते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक कदमाटोल निवासी मदन पंडित का पुत्र बताया जा रहा है.

ये भी पढ़े-प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

घटना की सूचना मिलने के बाद बुढ़ई थाना पुलिस और बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को फंदे से उतारा गया. बुढ़ई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर मृतक युवक 22 साल के विनोद पंडित के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए अपने परिजनों पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इस बाबत पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details