गिरिडीह: गावां थाना इलाके के बादीडीह पंचायत के परसौनी गांव के पास स्थित एक कुएं से महिला और उसके एक साल की बच्चे का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान मृतका की पहचान बादीडीह पंचायत के पड़रिया निवासी रमेश यादव की पत्नी पुष्पा देवी के तौर पर की गई. इस मामले की सूचना गावां पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दलबल के साथ पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया.
इस दौरान मृतका के ससुर ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात को घरेलू विवाद के बाद पुष्पा अपने एक साल के बेटे को लेकर घर से निकल गई. इसकी सूचना पुष्पा के मायके खिरोडीह में दी गई. दोनों परिवार ने खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला. शनिवार को परिजन थाना पहुंचे. इस बीच रविवार की सुबह शव कुएं से बरामद किया गया. इधर मृतका की मां चमेली देवी ने बताया कि उसका दामाद अपने भाई के साथ मुंबई में रहता है. घरेलू काम के लिए अक्सर उसकी बेटी का झगड़ा सास और गोतनी से होता था. अब घटना कैसे घटी इसकी जांच होनी चाहिए. इधर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेते हुए आगे की जांच की जा रही है.