झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: कुएं में मिली एक साल के बच्चे के साथ महिला की लाश, इलाके में मची सनसनी - गिरिडीह में मिला महिला और बच्चे का शव

गिरिडीह के गावां थाना में स्थित एक कुएं से महिला और उसके एक साल की बच्चे का शव बरामद किया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, मुफस्सिल थाना में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है.

dead body of a woman and child recovered from a well in giriidh
कुएं में लाश

By

Published : Aug 2, 2020, 11:51 AM IST

गिरिडीह: गावां थाना इलाके के बादीडीह पंचायत के परसौनी गांव के पास स्थित एक कुएं से महिला और उसके एक साल की बच्चे का शव बरामद किया गया. शव मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान मृतका की पहचान बादीडीह पंचायत के पड़रिया निवासी रमेश यादव की पत्नी पुष्पा देवी के तौर पर की गई. इस मामले की सूचना गावां पुलिस को दी गई. जिसके बाद थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा दलबल के साथ पहुंचे और लाश को कब्जे में लिया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान मृतका के ससुर ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात को घरेलू विवाद के बाद पुष्पा अपने एक साल के बेटे को लेकर घर से निकल गई. इसकी सूचना पुष्पा के मायके खिरोडीह में दी गई. दोनों परिवार ने खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चला. शनिवार को परिजन थाना पहुंचे. इस बीच रविवार की सुबह शव कुएं से बरामद किया गया. इधर मृतका की मां चमेली देवी ने बताया कि उसका दामाद अपने भाई के साथ मुंबई में रहता है. घरेलू काम के लिए अक्सर उसकी बेटी का झगड़ा सास और गोतनी से होता था. अब घटना कैसे घटी इसकी जांच होनी चाहिए. इधर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेते हुए आगे की जांच की जा रही है.

ये भी देखें-रांची: विधायक सीपी सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

युवक ने की आत्महत्या

वहीं, दूसरी और मुफस्सिल थाना इलाके के महुआटांड गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक इसी गांव का निवासी 22 साल का सूरज दास है. बताया गया कि सूरज किसी बात को लेकर तनाव में था. शनिवार की रात को वह अपने कमरे में सोने चला गया. इस दौरान कमरे के अंदर ही आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी रविवार की सुबह परिजनों को लगी. बाद में इसकी सूचना मुखिया हरगौरी साहू को दी गई. मुखिया ने पुलिस को सूचित किया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details