गिरिडीहः डुमरी थाना क्षेत्र के ढिबरा के सामने बीती रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का शव पाया गया. मृतक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी कोकिल पंडित के बेटे 22 वर्षीय नेहाल पंडित के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की रात कुछ राहगीरों ने ढिबरा के समीप सड़क पर एक युवक का शव पड़ा देखा. मौके से कुछ समय पहले बालू लदे ट्रैक्टरों के उधर से पार करते देख सड़क दुर्घटना की आशंका पर राहगीरों ने इसकी सूचना डुमरी पुलिस को दी.
इस सूचना पर डुमरी पुलिस ने डुमरी-गिरिडीह पथ पर जामताड़ा स्थित पुलिस चेक नाका पर चार ट्रैक्टरों को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना ले गयी. हालांकि, किसी ट्रैक्टर चालक से दुर्घटना की पुष्टि नहीं हुई. इधर, मृतक के परिजनों ने युवक के हत्या का आरोप लगाया है.