डुमरी, गिरिडीह: जिला उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने बैठक की. शनिवार को डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार डुमरी विधानसभा में 16 दिसंबर को होने वाले में चुनाव की तैयारी को लेकर बेरमो और डुमरी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की.
बैठक में उपायुक्त उपस्थित अधिकारियों से डीसी ने अपने-अपने क्षेत्रों में आने वाले कलस्टर और मतदान केंद्रों की अद्यतन स्थिति और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने सभी कलस्टरों में पानी, बिजली, शौचालय, कमरों आदि की बिंदुवार जानकारी लेते हुए कमियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त ने डुमरी अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेमलता मुर्मू से डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बनाये गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर की तैयारी की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डुमरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कलस्टरों के लिए डुमरी अनुमंडल कार्यालय में बनाए गये डिस्पैच सेंटर का भी जायजा लिया और दिशा-निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि डुमरी विधानसभा में 373 बूथ हैं. जिसमें 199 बूथ डुमरी प्रखंड में और 174 बूथ बोकारो जिला के नावाडीह और चंद्रपुरा में है.
ये भी पढ़ें-15 मिनट तक आसमान में मंडराता रहा बाबूलाल मरांडी का हेलीकॉप्टर, JVM करेगा इलेक्शन कमिशन से जांच की मांग
इस मौके पर डुमरी अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू, बेरमो अनुमंडलाधिकारी प्रेम रंजन, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, बेरमो एसडीएम सतीश झा, डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ रविभुषण प्रसाद, नावाडीह बीडीओ प्रभास चंद्र दास, सीओ अंगरनाथ स्वर्णकार, चन्द्रपुरा बीडीओ सुदर्शन मुर्मू, डुमरी पुलिस निरीक्षक दिनेश सिंह, डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान, डुमरी अनुमंडल के कार्यपालक दण्डाधिकारी संदीप मधेशिया, नावाडीह के प्रभारी पुलिस निरीक्षक सुधीर सोरेन, पेंक थाना प्रभारी कार्तिक महतो, नावाडीह थाना प्रभारी अनील उरांव आदि उपस्थित रहे.