झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डुमरी पैक्स में डीसी ने की बैठक, किसानों को समय पर बीज उपलब्ध करने का दिया निर्देश - गिरिडीह में किसानों को बीज उपलब्ध कराने को लेकर बैठक

गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डुमरी पैक्स में अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की. डीसी ने कहा कि नेशनल सीड कॉरपोरेशन से जिले के लिए 8000 क्विंटल धान की बीज की रिक्वायरमेंट भेजी गई थी, जिसमें 1825 क्विंटल बीज का कॉपरेरेशन से अलॉटमेंट किया गया है.

DC meeting with officials
डुमरी पैक्स में डीसी ने की बैठक

By

Published : Jun 17, 2020, 1:12 PM IST

डुमरी, गिरिडीहः जिले में मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डुमरी पैक्स में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने किसानों को बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा की. बैठक में डीएओ डीके पांडेय, डीसीओ नीलम कुमारी, डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ रवि भूषण प्रसाद मौजूद रहे.

जानकारी देते डीसी

डीसी ने अधिकारियों के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक कर खेती कार्य की समय को देखते हुए किसानों को विभिन्न पैक्स के माध्यम से रियायत दर पर बीज उपलब्ध कराने पर चर्चा की. डीसी ने कहा कि नेशनल सीड कॉरपोरेशन से जिले के लिए 8000 क्विंटल की धान बीज की रिक्वायरमेंट भेजी गई थी, जिसमें 1825 क्विंटल बीज का कॉपरेरेशन से अलॉटमेंट किया गया है.

ये भी पढ़ें-भारत-चीन हिंसा में शहीद हुए झारखंड के जवान गणेश हांसदा, पूर्व विधायक ने जताया दुख

बताया गया अभी 450 क्विंटल बीज जिले के नोडल पैक्स डुमरी और जमुआ पैक्स पहुंचा हुआ है. इन बीजों को अब जिले के विभिन्न पैक्सों में भेजा जाएगा. बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों के पैक्सों का टाइअप पंचायतों से किया गया है. वहीं, किसान पैक्स से रियायत दर पर बीज खरीद सकेंगे. बताया गया कि पैक्स से बीज खरीदने में प्रवासी किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details