गिरिडीह: जिले के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा मंगलवार को बगोदर प्रखंड के अटका बुढ़ाचांच बिरहोर टंडा पहुंचे. इस दौरान यहां रह रहे आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के लोगों की अधिकारियों ने सुध ली. इस दौरान बुढ़ाचांच के डीलर इंद्रदेव सिंह के पीडीएस दुकान का जाएजा लिया और अनियमितता के लिए डीलर को फटकार लगाई.
इधर, बिरहोर परिवार के बीच राहत के तौर पर राशन का वितरण किया गया. अधिकारियों ने बिरहोर समुदाय के लोगों का आवास, पीने का पानी, शौचालय, राशन कार्ड आदि सुविधाओं का भी अवलोकन किया. डीसी ने कहा कि बिरहोर परिवार डाकिया राशन योजना से जुड़े हुए हैं. सभी परिवारों को अप्रैल और मई दो महीने का राशन भी उपलब्ध करा दिया गया है.