गिरिडीह: कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए हम सभी को न सिर्फ लॉकडाउन का पालन करना है बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाना है. इसी लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा लगातार प्रयास कर रहे हैं. गुरुवार को भी शहरी इलाके में डीसी-एसपी लॉकडाउन को पालन करने में जुटे रहे. इसके लिए डीसी तो स्लीपर पहने ही हाथ में छड़ी लेकर निकल पड़े.
बाजार में नहीं लगे भीड़, स्लीपर पहने ही हाथ में छड़ी लिए निकल पड़े DC-SP - लॉकडाउन का पालन कराने उतरे सड़क पर
कोविड-19 से लड़ने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस बीच गुरुवार को रामनवमी भी है, ऐसे में यह आशंका थी कि कहीं बाजारों में भीड़ न लग जाए और सोशल डिस्टेंसिंग प्रभावित नहीं हो तो स्लीपर पहने ही गिरिडीह डीसी निकल पड़े, उनके साथ एसपी भी थे.
![बाजार में नहीं लगे भीड़, स्लीपर पहने ही हाथ में छड़ी लिए निकल पड़े DC-SP Lockdown, लॉकडाउन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6633754-1098-6633754-1585822550328.jpg)
सड़क पर उतरे डीसी-एसपी
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंडवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं
दरअसल, गुरुवार को प्रशासन को सूचना मिली की बाजार में खरीदारी करने के लिए जगह-जगह लोग जमा हैं. यह जानकारी मिलते ही डीसी और एसपी अपने आवास से निकल पड़े. दोनों अपने-अपने वाहन से उतरे और पैदल ही शहर की सड़कों पर निकल पड़े. रामनवमी भी था तो मंदिरों के पास जाकर भी वहां की स्थिति को देखा. डीसी-एसपी ने राह से गुजर रहे लोगों को आदेश का पालन करने को कहा.