झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीसी और एसपी ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश - डीसी-एसपी ने की बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिले के डीसी और एसपी ने बगोदर, सरिया और डुमरी अनुमंडल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. इस दौरान डीसी और एसपी ने बगोदर प्रखंड सभागार में दोनों अनुमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक करते डीसी-एसपी
बैठक करते डीसी-एसपी

By

Published : Apr 6, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 8:02 PM IST

बगोदर,गिरिडीह: कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बगोदर, सरिया और डुमरी अनुमंडल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बगोदर प्रखंड सभागार में डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वर्तमान के साथ भविष्य की तैयारी भी भी चर्चा की गई. इसके लिए आमजनों से भी सजग होने की अपील की गई. लॉकडाउन का पालन करने एवं बेवजह घरों से नहीं निकलने की अपील की गई.

देखें पूरी खबर

डीसी ने कहा कि गिरिडीह जिले में लॉकडाउन का समुचित पालन हो रहा है, बेवजह लोग सड़कों पर नहीं निकले, बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके साथ ही लॉकडाउन में जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस बात की भी गारंटी सुनिश्चित करने को कहा गया. डीसी ने आगे कहा कि होम कोरेनटाइन और पंचायत सचिवालयों में बनाए गए कोरेनटाइन में रह रहे लोगों का समुचित देखभाल के लिए मेडिकल टीम के सक्षम कर्मियों को निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जेएनयू, यूजीसी नेट, पीएचडी, नीट, टीटीई समेत कई प्रवेश परीक्षाएं स्थगित

डीसी ने इस बात पर खुशी प्रकट किया कि अबतक गिरिडीह जिला में कोरोना के एक भी पॉजीटिव केस नहीं आया है. अगर आने वाले दिनों में पॉजिटिव केसेज आते हैं तो उससे निपटने के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना है, उसकी भी तैयारी कर ली गई है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details