झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गिरिडीह: CBSE 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया सफलता का परचम

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया. इस बार भी गिरिडीह जिले के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है, लेकिन छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है. दोनों संकायों में छात्राएं ही जिला टॉपर बनी हैं. ऐसे तो सभी स्कूलों का अच्छा प्रदर्शन रहा है, लेकिन सीसीएल डीएवी और बीएनएस डीएवी ने बाजी मारी है. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आ गया है. गिरिडीह में छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

daughters top in CBSE 12th exam in giridih
छात्र-छात्राएं

By

Published : Jul 14, 2020, 10:15 AM IST

गिरिडीह: सीबीएसई 12वीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट में जिले के सीसीएल, डीएवी और बीएनएस के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा. कॉमर्स के टॉप फाइव में सात छात्र-छात्राएं हैं. जिसमें चार लड़के और तीन लड़कियां हैं. कॉमर्स के टॉप फाइव में बीएनएस डीएवी के पांच, सीसीएल डीएवी के एक और जनवि गांडेय के एक विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं, साइंस में जिले के टॉप फाइव में 06 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. जिसमें चार लड़कियां और दो लड़के हैं. इनमें सीसीएल डीएवी के दो, बीएनएस के तीन और सुभाष पब्लिक स्कूल के एक विद्यार्थियों ने टॉप फाइव में स्थान बनाया है.

ये भी देखें-जमशेदपुर: CBSE 12वीं आर्ट्स की छात्रा प्रेरणा सिंह बनी जिला टॉपर, कहा- आर्ट्स में भी बेहतर स्कोप

साइंस में टॉप पांच छात्र-छात्राएं

नामप्रतिशत
तस्कीन सबा 97.2
नैंसी मंडल 96.4
प्रिया कुमारी 96.4
ऋत्विक राजपूत 96.2
सुप्रभात कुशवाहा 96
समीक्षा कुमारी 95.8


कॉमर्स के टॉप पांच छात्र-छात्राएं

नामप्रतिशत
खुशी अग्रवाल 97.6
ईशा जैन 96
प्रणय अग्रवाल 96
राधिका मुसद्दी 95.2
सुजल कपिस्वे 95.2
हार्दिक मिश्रा 94.6

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details