बगोदर, गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के बंदखारो पंचायत के सीरिडीहा में चार एकड़ गैर मजरूआ जमीन को सरिया अंचल ने बोर्ड लगाकर सार्वजनिक घोषित कर दिया है. दो दिन पूर्व सीओ ने उक्त जमीन पर बोर्ड लगाया था. हालांकि अब बोर्ड भी गायब हो चुका है. मगर कुसमरजा के दलित परिवारों का कहना है कि उक्त जमीन पर वे एक सौ साल से हैं. वे जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे.
दलितों का विरोध
इस मामले को लेकर सैकड़ों की संख्या में दलित परिवारों ने शुक्रवार को उक्त जमीन पर पहुंचकर सरिया सीओ के इस कार्रवाई का विरोध किया. इस जमीन के अलावा दलितों के पास कोई भी जमीन नहीं है. ऐसे में अगर इस जमीन से दलितों को बेदखल किया जाता है तो वे भूमिहीन हो जाएंगे. उनका कहना है कि जमीन माफियाओं के इशारे पर एक साजिश के तहत प्रशासन की ओर से दलितों की जमीन को सार्वजनिक किया जा रहा है.